पटना: बिहार में राजनीतिक हार के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार के भीतर विवाद खुलकर सामने आ गया है। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार छोड़ने का अचानक ऐलान कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने गाली-गलौज, हिंसा और दबाव डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद मामला और गरम हो गया है। अब इस विवाद पर BJP और JDU के नेताओं की तीखी प्रतिक्रियाएँ सामने आई हैं।
BJP का लालू–राबड़ी को संदेश: “परिवार को टूटने से बचाइए”
बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि रोहिणी की बातें सुनकर दुख होता है। उन्होंने कहा— “जिस बेटी ने लालू जी की जान बचाने के लिए किडनी दी, वही आज घर से निकाली जा रही है… यह बेहद दुखद है। मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि लालू जी और राबड़ी जी अपने परिवार को टूटने से बचाएँ। एक बाहरी व्यक्ति परिवार को तोड़ रहा है, उससे बचाए।”
BJP नेता नितिन नबीन ने कहा— “लालू जी ने राजनीति को पूरी तरह परिवार-आधारित बनाया। अब उसी का परिणाम उनके सामने है।”
JDU ने उठाए सवाल: “रोहिणी राजनीति में क्यों आईं?”
जेडीयू MLC खालिद अनवर ने रोहिणी की राजनीति में एंट्री पर ही सवाल खड़े किए।
उन्होंने कहा—“वो सिंगापुर से राजनीति करने क्यों आईं? अगर सिर्फ लालू की बेटी होना ही योग्यता है, तो विवाद फैलाकर सहानुभूति नहीं मिलेगी।”
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने और भी कड़ी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा— “अब रोहिणी सिर्फ परिवार की नहीं, बिहार की बेटी हैं। उनका दर्द परिवार के लिए अभिशाप बन सकता है। लालू जी की खामोशी सवाल खड़े करती है। रोहिणी रो रही हैं, गाली झेल रही हैं, आरोप लगा रही हैं—फिर भी लालू जी क्यों चुप हैं?”
रोहिणी के आरोप और राजनीति छोड़ने का ऐलान
15 नवंबर को रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर राजनीति छोड़ने और परिवार से दूरी बनाने की घोषणा की। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें गाली दी गई, धमकाया गया और चप्पल से मारने की कोशिश भी की गई। हालाँकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये सब किसने किया। उसी दिन रोहिणी ने X पर लिखा था कि संजय यादव और रमीज ने उन पर राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का दबाव बनाया।
इसे भी पढ़ें :
Bihar: लालू परिवार में बढ़ा विवाद, रोहिणी के के बाद रागिनी, राजलक्ष्मी और चंदा यादव ने भी छोड़ा घर