
पुरुलिया: बक्सर से टाटानगर जा रही ट्रेन नंबर 18184, बक्सर–टाटा एक्सप्रेस, बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बच गई. बुधवार दोपहर पुरुलिया के पास छर्रा स्टेशन के नजदीक ट्रेन के जनरल बोगी के बाथरूम में आग लग गई.
यात्रियों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया
आग की लपटें और धुंआ बोगी के बाथरूम से निकलते देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. तत्क्षण यात्रियों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोक लिया. ट्रेन की रफ्तार को देखते हुए यह स्थिति गंभीर हो सकती थी, लेकिन यात्रियों की तत्परता और सूझबूझ के कारण कोई बड़ा हादसा टल गया.

तत्काल राहत कार्य की शुरुआत
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. रेलवे ने पुरुलिया से तुरंत राहत ट्रेन भेजी, वहीं दमकल विभाग को भी मौके पर भेजा गया. आग को बुझाने के लिए ट्रेन में मौजूद अग्निशामक यंत्र से भी प्रयास किया गया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि अग्निशामक यंत्र से उसे पूरी तरह बुझाया नहीं जा सका.
आग लगने का कारण और जांच
बताया जा रहा है कि आग किसी यात्री द्वारा सिगरेट पीने के कारण लगी, हालांकि शॉर्ट सर्किट का कारण भी आग लगने का एक संभावित कारण माना जा रहा है. फिलहाल ट्रेन को रोक कर रखा गया है और आग पर काबू पा लिया गया है.
किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ
इस घटना में कोई जनहानि या बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है. हालांकि, आग की गंभीरता को देखते हुए यह एक बड़ा हादसा हो सकता था, जो यात्रियों की तत्परता से टल गया. रेलवे प्रशासन अब इस मामले की जांच कर रहा है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उपायों पर विचार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ फर्जी लूटकांड का खुलासा, पांच गिरफ्तार