- दुर्घटना में पांच की मौत, कई घायल — देवेंद्रनाथ महतो ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना, सरकार से मुआवजे की मांग
बुंडू : बुंडू में आयोजित जन आक्रोश रैली में शामिल होने जा रहे लोगों के साथ हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने के बाद शनिवार को जेएलकेएम नेता देवेंद्रनाथ महतो अचानक रिम्स पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और चिकित्सकों से बेहतर इलाज सुनिश्चित करने की अपील की। बताते चलें कि यह हादसा NH-33 पर गोसाईडीह के पास हुआ, जब रैली में जा रही एक मैक्स पिकअप गाड़ी का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या पांच हो गई।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: बड़ाजामदा सत्संग विहार में मासिक सत्संग, सैकड़ों गुरु भाई-गुरु माँ हुए शामिल
देवेंद्रनाथ महतो ने सरकार से मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की
देवेंद्रनाथ महतो ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह हादसा बेहद दर्दनाक है और सरकार को मृतक परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि झारखंड के आदिवासी समाज की आवाज़ को कुचलने की कोशिशें हो रही हैं, परंतु हम न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे। इस दौरान उन्होंने रिम्स प्रशासन से घायल सभी व्यक्तियों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।