
गुवा: गुवा हाथी चौक में झारखंड मजदूर यूनियन के बैनर तले बड़ी बैठक हुई। इसमें पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, भारत आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुशील बारला, पूर्व मुखिया कपिलेश्वर दोंगो, यूनियन नेताओं और 17 गांवों के मजदूरों-ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य मुद्दा टाटा स्टील की विजय टू खदान को बंद किए जाने का रहा।
17 अगस्त से बंद है खदान
पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा कि विजय टू खदान 17 अगस्त से पर्यावरणीय स्वीकृति नहीं मिलने के कारण बंद है। इससे पूरे सारंडा क्षेत्र में गंभीर हालात बन गए हैं। मजदूर बेरोजगार हो गए हैं, घरों में चूल्हा नहीं जल रहा है और लोग मजबूरन दूसरे राज्यों में काम की तलाश में पलायन कर रहे हैं। बोबोंगा ने आरोप लगाया कि सरकार बेरोजगारी को नजरअंदाज कर खदानें बंद कर रही है। उन्होंने मांग की कि खदानों को जल्द से जल्द चालू किया जाए, ताकि मजदूर भूख से न मरें।
8 सितंबर को सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन
उन्होंने बताया कि 8 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने गुवा आएंगे। उस दिन मजदूर यूनियन हजारों की संख्या में जुटकर सीएम को खदान खोलने का ज्ञापन सौंपेगी।
धरना प्रदर्शन की चेतावनी
बोबोंगा ने कहा कि अगर दुर्गा पूजा से पहले खदानें नहीं खोली गईं, तो मजदूर नोवामुंडी प्रखंड कार्यालय में धरना देंगे और आंदोलन को तेज करेंगे। बैठक में लालमोहन महतो, हेमराज सोनार, दीनबंधु पात्रों, प्रकाश राऊत समेत 17 गांवों के सैकड़ों मजदूर और ग्रामीण मौजूद थे। बैठक के बाद यूनियन नेताओं ने टाटा स्टील प्रबंधन से भी खदान खोलने को लेकर चर्चा की।
इसे भी पढ़ें : Bahragora: फ्रिज में सामान रखते समय लगा करंट, किराना दुकानदार मौत