Jamshedpur: बोड़ाम और पटमदा में डायरिया अलर्ट, गांवों में पहुंची स्वास्थ्य टीम

जमशेदपुर:  पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड के बेलगोडा और पटमदा प्रखंड के पुरनाडीह गांव में डायरिया के मरीज मिलने की सूचना पर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि प्रभावित गांवों में तुरंत स्वास्थ्य टीम भेजी जाए और मरीजों की जांच, इलाज और परामर्श सुनिश्चित किया जाए। निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में पहुंचकर चिकित्सा शिविर चला रही है। यहां मरीजों की जांच कर लक्षणों के अनुसार दवाइयां दी गईं और ग्रामीणों को साफ-सफाई व सुरक्षित पेयजल के उपयोग को लेकर जागरूक किया गया।

प्रखंडवार टीमों की तैनाती
सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने बताया कि मौसम बदलने के साथ डायरिया की आशंका को देखते हुए जिले के सभी प्रखंडों में जांच टीम गठित कर दी गई है। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश है कि वे अपने क्षेत्र में लगातार निगरानी रखें, डायरिया मरीजों की पहचान होते ही तुरंत इलाज उपलब्ध कराएं और रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेजें।

ग्रामीणों से अपील
उपायुक्त ने ग्रामीणों से अपील की है कि लक्षण दिखते ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या स्वास्थ्य टीम से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि उबालकर पानी पीना, हाथ धोना और खुले में शौच से परहेज करना बेहद जरूरी है। साथ ही प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल स्रोतों की जांच और क्लोरीनेशन का काम शुरू कर दिया है।

 

 

इसे भी पढ़ें : Chaibasa: विजय टू खदान बंद, मजदूरों पर रोज़ी-रोटी का संकट

Spread the love

Related Posts

Saraikela:सरायकेला में किसान कॉउन्सिल की अहम बैठक, तय हुए प्रमुख कार्यक्रम और रैलियों की रूपरेखा

सरायकेला:  सरायकेला-खरसावां जिला किसान कौंसिल की बैठक 9 नवंबर को मिलन चौक, मुखिया होटल के किसान सभा कार्यालय में तारा पदो रवानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में झारखंड…

Spread the love

Jamshedpur: जमशेदपुर में राणी सती दादी महोत्सव, कलश यात्रा और मंगल पाठ सहित दो दिवसीय उत्सव

जमशेदपुर:  जुगसलाई स्थित श्री राणी सती दादी सत्संग समिति द्वारा आगामी 12-13 नवम्बर को 26वां श्री मंगसीर नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *