
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत छोटानागरा पंचायत के ग्राम सोनापी टोला हेन्देबुरू में कोयना नदी पर बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ किया गया. वर्षों से आवागमन की असुविधा झेल रहे ग्रामीणों ने इस पहल पर हर्ष व्यक्त किया है.
78 वर्षों की प्रतीक्षा हुई समाप्त
ग्राम सोनापी टोला हेन्देबुरू के लोग लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहे हैं. आजादी के 78 वर्षों बाद अब जाकर इस गांव में पुल का निर्माण शुरू हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार, यह कार्य उनके वर्षों के संघर्ष और आंदोलनों का प्रतिफल है.
राज्य सरकार और जनप्रतिनिधियों का सहयोग
पुल निर्माण की शुरुआत राज्य की गठबंधन सरकार के सहयोग से संभव हो पाई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, लोकसभा सांसद जोबा मांझी और जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाम सिंकू के प्रयासों को ग्रामीणों ने सराहा है.
भूमि पूजन में जुटे जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग
पुल निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में मनोहरपुर प्रखंड प्रमुख गोरवारी देवगम, पूर्व जिला पार्षद बामिया मांझी, झामुमो के जिला सदस्य बिक्रम साडिमा, सोनाराम सुरीन, बुधराम माझी, गोनो लोमगा, बामिया चाम्पिया, लखन देवगम, कोए साडिमा, सालुका चेरोवा, डोमा सुरीन, सानिका सुरीन, सोमरा माझी, मंगल सुरीन, सेलाय सुरीन, मंगल चेरोवा, एजेंसी प्रतिनिधि काबू महंती सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: लागत घटाएं, बचत बढ़ाएं, 2025-26 के लिए तय हुआ कृषि और मत्स्य इकाइयों का आर्थिक खाका