
चांडिल: सरायकेला जिले के चांडिल क्षेत्र में जंगली हाथियों का एक झुंड बीते कई दिनों से रेलवे ट्रैक पर सक्रिय है. चांडिल और ईचागढ़ के बीच करीब 13 हाथियों का झुंड लगातार रेलवे लाइन के पास विचरण कर रहा है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर खतरा बना हुआ है.
कई बार रोकी गई ट्रेनें, वन विभाग सतर्क
हाथियों की गतिविधियों के कारण इस मार्ग से गुजरने वाली कई ट्रेनों को बार-बार रोका जा रहा है. यात्रियों को देरी और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. वन विभाग ने रेलवे को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इस रूट की सभी ट्रेनों की गति कम रखी जाए ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
DFO मौके पर पहुंचे, चल रहा है हटाने का प्रयास
वन क्षेत्राधिकारी (DFO) अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हाथियों के झुंड को जंगल की ओर वापस भेजने के प्रयास में लगे हैं. जंगल से सटे इस रेलवे ट्रैक पर पहले भी हाथियों की मौजूदगी देखी गई है, लेकिन इस बार उनकी संख्या और स्थायित्व ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. चांडिल थाना क्षेत्र में आने वाले इस इलाके में वन विभाग और पुलिस मिलकर लगातार निगरानी कर रहे हैं. ग्रामीणों को भी सतर्क रहने और ट्रैक के पास न जाने की हिदायत दी गई है.
इसे भी पढ़ें : Gamharia : बड़ा गम्हरिया में दबंगों ने सड़क निर्माण कार्य रोका, जलजमाव से हो रही परेशानी