गुवा: गुवा में 8 सितंबर को मनाए जाने वाले शहादत दिवस को लेकर तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। शनिवार को उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने शहीद स्थल, सभा स्थल, हेलीपैड, पार्किंग, टेंट, लाइट-साउंड, पेयजल और शौचालय जैसी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए और सुरक्षा इंतज़ाम पर भी खास ध्यान देने को कहा। शहादत दिवस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इस अवसर पर कई मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे।
![]()
यह शहादत दिवस 8 सितंबर 1980 को हुए गुवा गोलीकांड की याद में मनाया जाता है। उस समय आंदोलनकारी आदिवासियों और बीएमपी जवानों के बीच हुई गोलीबारी में कई लोग शहीद हुए थे। तब से हर साल यह दिन शहीदों की स्मृति और सम्मान में मनाया जाता है।
प्रशासन ने सुरक्षा, आवागमन, खानपान और जनसुविधाओं को लेकर पूरी तैयारी शुरू कर दी है। आयोजन को भव्य और सम्मानपूर्ण बनाने के लिए अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: टाटा स्टील में श्रमिकों के फुल एंड फाइनल में घोटाला, मजदूरों ने किया प्रदर्शन