Jamshedpur: टाटा स्टील में श्रमिकों के फुल एंड फाइनल में घोटाला, मजदूरों ने किया प्रदर्शन

जमशेदपुर:  जमशेदपुर में टाटा स्टील के न्यू बार मिल (ऑपरेशन ग्रुप) से जुड़े 43 मजदूरों ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। मजदूरों का आरोप है कि कंपनी के पदाधिकारी अभिषेक राज और सलीम अहमद ने फुल एंड फाइनल सेटलमेंट और ओवरटाइम भुगतान में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी की है। श्रमिकों ने बताया कि 4 साल 4 माह की सेवा के बाद उन्हें सिर्फ 15 से 17 हजार रुपये का फुल एंड फाइनल भुगतान किया गया, जबकि कॉन्ट्रैक्टर सेल रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्येक को कम से कम 65 हजार रुपये मिलने चाहिए थे।

लंबित है ओवरटाइम का भुगतान
मजदूरों ने यह भी कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में किए गए हजारों घंटे के ओवरटाइम का डबल रेट पर भुगतान अब तक नहीं हुआ है। वहीं, जो मजदूर अपने हक की मांग करते हैं, उनका गेट पास रोक दिया जाता है। हाल ही में मजदूर दीपक प्रधान का गेट पास ब्लॉक कर उसे काम से बाहर कर दिया गया।

श्रमिक प्रतिनिधिमंडल ने सौंपी मांगें
प्रदर्शन के बाद जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ और यूथ इंटक के नेतृत्व में श्रमिक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। इसमें प्रमुख मांगें रखी गईं –
मजदूरों को पूरा फुल एंड फाइनल भुगतान (नोटिस पे सहित) दिया जाए।
4.5 वर्षों का लंबित ओवरटाइम तत्काल दिलाया जाए।
अभिषेक राज, सलीम अहमद और ठेकेदार विवेक कंस्ट्रक्शन की भूमिका की जांच कर कार्रवाई की जाए।
दीपक प्रधान का गेट पास बहाल कर उसे काम पर लिया जाए।

संघ के राष्ट्रीय सचिव और यूथ इंटक के महामंत्री राजीव पाण्डेय ने कहा कि यदि मजदूरों को न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।

 

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सैल्यूट तिरंगा संगठन करेगा राज्य की प्रतिभाओं का सम्मान

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जमशेदपुर में राणी सती दादी महोत्सव, कलश यात्रा और मंगल पाठ सहित दो दिवसीय उत्सव

जमशेदपुर:  जुगसलाई स्थित श्री राणी सती दादी सत्संग समिति द्वारा आगामी 12-13 नवम्बर को 26वां श्री मंगसीर नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।…

Spread the love

Jamshedpur: बागबेड़ा में कार में आग लगाने की कोशिश, अज्ञात अपराधियों ने मचाया आतंक

जमशेदपुर:  बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गोसाई टोला में शनिवार रात करीब 9:30 बजे एक सनसनीखेज घटना सामने आई। स्थानीय निवासी और SIS सिक्योरिटी में कार्यरत नितेश कुमार श्रीवास्तव की कार…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *