
सरायकेला: चांडिल डैम रोड पर सोमवार को बड़ी संख्या में महिलाएं शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आईं। महिलाओं ने बैनर और तख्ती लेकर दुकान के पास धरना दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
महिलाओं का आरोप है कि शराब दुकान की वजह से इलाके का माहौल बिगड़ रहा है। यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा खतरे में है। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने मांग की कि शराब दुकान को तुरंत बंद किया जाए और अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए। उनका कहना है कि इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षित माहौल बन सकेगा।
महिलाओं का प्रतिनिधिमंडल चांडिल एसडीएम से मिला और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो आंदोलन और व्यापक रूप लेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन पर दबाव बनाए रखने के लिए आगे भी प्रदर्शन जारी रहेगा।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: LIC ने मनाया 69वां स्थापना दिवस, सरायकेला शाखा में हुआ भव्य आयोजन