Deoghar: बालो दा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता, आसनसोल रेलवे की टीम 5-4 से विजयी

Spread the love

देवघर: केकेएन स्टेडियम में चल रही केकेएन टूनार्मेंट, जिसे बालो दा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता कहा जाता है, में रविवार को पहला सेमीफाइनल मैच आसनसोल रेलवे और हिन्दुस्तान केबुल रुपनारायणपुर के बीच खेला गया. इस मौके पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के मंत्री अरुणनंद झा और सोमेश पंडित ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की.

 

कड़ी प्रतिस्पर्धा

मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. पहले हाफ में कोई गोल नहीं हो सका, जिसके बाद कई फाउल होने पर रेफरी को दोनों टीमों के खिलाड़ियों को येलो कार्ड दिखाने पड़े. अंततः टाई ब्रेकर में भी स्कोर 4-4 से बराबरी पर रहा.

 

आसनसोल रेलवे की जीत

सडन डेथ नियम के तहत खेलते हुए आसनसोल रेलवे की टीम ने 5-4 से जीत दर्ज की. टाई ब्रेकर में रुपनारायणपुर की ओर से जर्सी नंबर-5 राजू, जर्सी नंबर-3 राजेन सोरेन, और जर्सी नंबर-7 शाहरुख कुरैशी ने गोल किए. वहीं आसनसोल की टीम के जर्सी नंबर-5 विश्वजीत मुर्मू और जर्सी नंबर-6 अंजन देव मरांडी ने गोल दागकर टीम की जीत सुनिश्चित की.

 

प्रशासनिक सहयोग

खेल का संचालन पप्पू सिंह, राणा विश्वास, किशन दास, मनोज सोरेन, और गणेश श्रृंगारी ने किया. रेफरी इंचार्ज के रूप में संजय चटर्जी भी मौजूद रहे. इस रोमांचक प्रतियोगिता ने फुटबॉल प्रेमियों के बीच उत्साह का संचार किया है.

 

 

इसे भी पढ़ें: Deoghar: बालो दा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता, आसनसोल रेलवे की बांकुड़ा पर जोरदार जीत, सेमीफाइनल में बनाई जगह 

 

 


Spread the love

Related Posts

ISL टीम जमशेदपुर एफसी के कोच रहे खालिद जमील बने भारतीय फुटबॉल टीम के ‘हेड कोच’

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली :  भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को एक भारतीय कोच मिला है और ये कोई और नहीं बल्कि खालिद जमील हैं, जिन्होंने 2017 में आइजॉल एफसी को…


Spread the love

JRD स्टेडियम में टाटा DAV के छात्रों ने जीते गोल्ड – क्लस्टर स्पोर्ट्स में लहराया परचम

Spread the love

Spread the loveगुवा:  जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता में टाटा डीएवी नोवामुंडी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पश्चिमी सिंहभूम को…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *