Deoghar: राष्ट्रपति के लिए सज रहा देवघर सर्किट हाउस, 14 लाख होंगे खर्च

Spread the love

 

देवघर : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर 10 जून को देवघर पहुंच रही हैं। 11 जून को राष्ट्रपति विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योर्तिलिंग बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करेंगी और देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगी। राष्ट्रपति का रात्रि विश्राम देवघर सर्किट हाउस में होगा। जिला प्रशासन की ओर से सर्किट हाउस को सजाने-संवारने का काम शुरू कर दिया गया है। 13.94 हजार की लागत से सर्किट हाउस की रंगाई-पुताई से लेकर अन्य सौदर्यीकरण काम हो रहे हैं। भवन निर्माण विभाग की ओर से इसका टेंडर भी निकाला गया है। दो दिनों के लिए देवघर सर्किट हाउस राजभवन बनेगा। महामहिम के लिए शूट तैयार हो रहा है, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगी। साथ ही सर्किट हाउस के गार्डेन को सजाया-संवारा जा रहा है।

राष्ट्रपति के देवघर दौरे को यादगार बनाने में जुटी राज्य सरकार

राष्ट्रपति के देवघर दौरे को यादगार बनाने के लिए राज्य सरकार के स्तर से भी तैयारियां की जा रही है। सूबे की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों की समीक्षा की और कई दिशा-निर्देश दिए। वहीं देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग भी कई राउंड अधिकारियों के साथ बैठक कर छोटी से छोटी तैयारियों की जानकारी ले रहे हैं, ताकि कोई कसर बाकी नहीं रह जाए। राष्ट्रपति के आगमन वाले मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा सड़क की मरम्मत को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों से प्रोटोकॉल के मुताबिक ससमय तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

एयरपोर्ट, मंदिर, सर्किट हाउस और एम्स में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

देवघर एयरपोर्ट, बाबा मंदिर, सर्किट हाउस और एम्स स्थित कार्यक्रम स्थल समेत सभी प्रमुख जगहों पर नोडल अधिकारी की तैनाती के अलावा राष्ट्रपति के आवागमन वाले मार्ग में व्यापक सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा है कि एक-दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी तैयारियों को समय पर पूरा करे। साथ ही भीड़ प्रबंधन और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया है। फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य सुविधा, एम्बुलेंस, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें : Potka: दो सहेलियों ने जिले में 8वां और 10वां रैंक लाकर गांव का मान बढ़ाया


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: चेतन आनंद पर चुप क्यों हैं नीतीश? सुधीर पप्पू का सीधा सवाल

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  सामाजिक चिंतक और अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक चेतन आनंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई…


    Spread the love

    Saraikela: अवैध खनन पर फिर गिरा प्रशासन का डंडा, कार्रवाई में एक वाहन जब्त

    Spread the love

    Spread the loveसरायकेला:  जिले में अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए जिला खनन विभाग की टीम ने आज विभिन्न इलाकों में औचक निरीक्षण किया. यह कार्रवाई उपायुक्त सरायकेला-खरसावाँ के निर्देश…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *