
देवघर: देवघर वन प्रमंडल द्वारा अवैध आरा मीलों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अवैध मील ध्वस्त कर दिए गए। यह कार्रवाई वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर वन क्षेत्र पदाधिकारी एस.डी. सिंह के नेतृत्व में की गई।
पहली छापेमारी खागा थाना क्षेत्र के पांडे मटेरिया गांव में की गई, जहां अवैध रूप से चल रहे आरा मील की संरचना को ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही वहां से बरामद अवैध लकड़ियों को जब्त कर मणिगढ़ी वन परिसर कार्यालय भेजा गया।
कसरायडीह में दूसरे मील पर चला बुलडोजर
दूसरी कार्रवाई खागा थाना क्षेत्र के ही कसरायडीह गांव में की गई, जहां सलीम मियां के संचालन में अवैध आरा मील चल रहा था। वहां की संरचना को भी पूरी तरह ध्वस्त कर जब्त लकड़ियों को चितरा वन परिसर भेजा गया। वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है, और विधि-सम्मत कार्रवाई जल्द होगी।
टीम रही मुस्तैद, दिखी पेशेवर सख्ती
छापेमारी अभियान में वन उपपरिसर पदाधिकारी आशुतोष, प्रकाश राणा, मंटू सोरेन, धीरज कुमार, विकास कुमार, अजय कुमार, निलेश रंजन, संजीव कुमार और प्रमोद राणा शामिल थे। टीम ने पूरे संयोजन और सतर्कता के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया। वन क्षेत्र पदाधिकारी एसडी सिंह ने कहा कि जिले में संचालित सभी अवैध आरा मीलों को चिन्हित कर बंद किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वन संपदा की अवैध कटाई और व्यापार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी विभाग की कार्रवाई बिना किसी रुकावट के जारी रहेगी।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: ऑपरेशन थिएटर में 10 मिनट बिजली गुल, रक्तश्राव से बेड पर पड़ी रही गर्भवती महिला