
देवघर: धनबाद में पत्रकारों और फोटो जर्नलिस्टों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले के विरोध में प्रेस क्लब देवघर ने रविवार को स्थानीय इंडोर स्टेडियम में एकजुट होकर कड़ा विरोध जताया. प्रेस क्लब के सदस्यों ने इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा प्रहार बताया.
स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए अनुकूल वातावरण जरूरी
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रेस क्लब अध्यक्ष कंचन सौरभ मिश्रा ने कहा कि समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों पर हमला पेशेवर दायित्वों को निभाने में उत्पन्न एक गंभीर बाधा है. उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और दोषियों पर अविलंब कार्रवाई हो.
मुख्यमंत्री के नाम डीसी को सौंपा गया ज्ञापन
प्रेस क्लब देवघर की ओर से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया. इसमें मांग की गई कि धनबाद की घटना में शामिल दोषियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए. साथ ही झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू किया जाए ताकि पत्रकार भयमुक्त माहौल में कार्य कर सकें और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
पत्रकारों की एकजुटता, कानून की मांग
इस मौके पर महासचिव नीरज कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष आशीष कुंदन, सुमरजीत सिंह, विजय कुमार राय, राजीव रंजन, विकास कुमार, सुनील कुमार, कौशल किशोर, रजनीश गुप्ता, संजीव कुमार मिश्रा, अमरनाथ पोद्दार, रंजीत झा, अभय कुमार, अमित सोनी, अनिल साह, मनीष दुबे, भोला प्रसाद सिंह, महेश पंडित, रितुराज सिन्हा, निषिद्ध मालवीय, सोहन लाल साह, प्रकाश मिश्रा, अनुज भोक्ता, लीलानंद झा, जयदेव प्रसाद राय, उत्तम कुमार रंजन, सुमय कुमार, निर्मल कुमार चौधरी, अजय परिहस्त, प्रशांत कुमार समेत बड़ी संख्या में पत्रकार और कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: बस स्टैंड स्थानांतरण के विरोध में तेज हुआ आंदोलन, व्यापारियों का हस्तक्षेप – करेंगे आमरण अनशन