
जमशेदपुर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने आज कीताडीह स्थित EVM वेयरहाउस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) की सुरक्षा, रख-रखाव और निगरानी व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की.
उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए. मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था नियमित रूप से जांची जाए. साथ ही, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली सुचारु रूप से कार्यरत रहे और सभी रिकॉर्ड समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से संधारित हों.
निरीक्षण के दौरान राज्य स्तरीय नोडल पदाधिकारी (EVM-VVPAT) एवं मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग के उप सचिव देवदास दत्ता भी उपस्थित रहे. उनके साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और अन्य संबंधित पदाधिकारी भी मौजूद थे. निरीक्षण में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी ने ईवीएम प्रक्रिया में पारदर्शिता और भरोसे की आवश्यकता को एक बार फिर रेखांकित किया.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: बहरागोड़ा में सांप के काटने से भाई की मौत, बहन की स्थिति नाजुक