
धनबाद : धनबाद जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक अधेड़ महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, घटना को अंजाम देने वाला पीड़ित महिला का पड़ोसी शेरू खान के ऊपर लगा है, जो घटना को अंजाम देकर फरार हो चूका है, वहीं पीड़ित के शिकायत पर चिरकुंडा थाना पुलिस मामले की जाँच करते हुए शेरू खान को गिरफ्तार करने के लिये तबातोड़ छापे मार रही है,पीड़िता के आस पास के लोगों की माने तो शेरू खान इससे पहले भी क्षेत्र की एक महिला के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दे चूका है, जिसकी लिखित शिकायत भी थाने मे की गई थी पर समय पर शेरू खान के खिलाफ कार्रवाई नही होने के कारण उसका मनोबल बढ़ गया और उसने क्षेत्र मे दोबारा घटना को अंजाम दे दिया,
पुलिस चप्पे-चप्पे पर आरोपी की कर रही तलाश
क्षेत्र के लोगों की अगर माने तो आरोपी शेरू खान इलाके की महिलाओं व युवतियों के ऊपर गंदी निगाहें रखता था, कभी -कभी तो ऐसा भी होता था की महिलाओं को अकेला देखकर इन डायरेक्टर गंदी -गंदी कॉमेंट भी पास कर देता था, महिलाएं भी यह सोंचकर चुप रह जाती थी की उसने उनपर डायरेक्ट कॉमेंट नही किया इसी का फायदा वह अक्सर उठाता रहता था, उसका वही फायदा आज कुछ इस कदर सामने आया है की पूरा क्षेत्र में आज उसके गंदे करूत से उसका दुश्मन बन चूका है और पुलिस उसको उसके सही ठिकाने पर पहुँचाने के लिये उसको चप्पे -चप्पे पर तलाश रही है।
इसे भी पढ़ें : Chakulia : चयनित सेविका और सहायिकाओं को विधायक ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया