Jamshedpur: बस्तियों में गंदे और बदबूदार पानी की आपूर्ति, जनता हुई परेशान

Spread the love

जमशेदपुर: भालूबासा, पटेलनगर, भुइयांडीह, हरिजन बस्ती और कुम्हारपाड़ा जैसी लीज एरिया की बस्तियों में पिछले दो दिनों से गंदे और बदबूदार पानी की आपूर्ति हो रही है. दुर्गंध और मरी हुई मछली जैसी बदबू ने बस्तीवासियों का जीना दूभर कर दिया है. लोग इस समस्या से बेहद परेशान हैं और शिकायत के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं हुआ.

भाजपा मंडल ने उठाई आवाज
भारतीय जनता पार्टी सीतारामडेरा मंडल ने पवन अग्रवाल के नेतृत्व में गंदे पानी की बोतल लेकर जुस्को कार्यालय का रुख किया. वहां उन्होंने वरीय अधिकारी राजीव कुमार को पानी पीने का आग्रह करते हुए समस्या की गंभीरता समझाई. अधिकारियों ने पानी की दुर्गंध को स्वीकार करते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए.

पानी के सैंपल और टीडीएस मानक की जांच का आश्वासन
राजीव कुमार ने हरिजन बस्ती और कुम्हारपाड़ा के घरों से पानी के सैंपल लेकर टीडीएस (टोटल डिसॉल्वड सॉलिड्स) मानक की जांच कराने का आश्वासन दिया. साथ ही पानी की गुणवत्ता में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाने का वादा किया.

एफिडेविट की आपत्तिजनक शर्तों पर जताई नाराजगी
भाजपा मंडल ने नए कनेक्शन के लिए बनाए गए एफिडेविट में उपभोक्ता अधिकारों को सीमित करने वाली शर्तों पर कड़ी आपत्ति जताई. इनमें यह शर्त शामिल है कि यदि उपभोक्ता के घर पानी न आए या दबाव कम हो, तो वे शिकायत का अधिकार नहीं रखेंगे. भाजपा ने इस शर्त को निरस्त करने की मांग की.

सामाजिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी
इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष परेश मुखी, मंडल मंत्री अरुण मिश्रा, सतनाम सिंह सत्ते, रामचंद्र प्रसाद और संजीत चौरसिया शामिल थे. सभी ने एकजुट होकर जनता की समस्याओं के समाधान की मांग की.

प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद
इस गंभीर समस्या ने जुस्को के क्वालिटी सर्विस के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि प्रशासन और जुस्को इस मामले में क्या कदम उठाते हैं और जनता को कब तक राहत मिलती है.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज का NAAC टीम ने किया निरीक्षण

 

 

 


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *