
सरायकेला: समाहरणालय सभागार में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक हुई। बैठक में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, इचागढ़ विधायक सविता महतो, उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, विद्युत, पेयजल, मनरेगा, आवास योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की गई। मंत्री ने कहा कि जहाँ प्रगति धीमी है, वहाँ तुरंत सुधारात्मक कदम उठाए जाएं और सभी काम तय समय सीमा में पूरे हों। उन्होंने साफ कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।
बिजली और जल आपूर्ति
22 फरवरी तक सभी खराब ट्रांसफार्मर बदले या मरम्मत किए जाएं।
जर्जर तार और खंभों को बदलकर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो।
हर-घर नल-जल योजना से सभी गांव-टोले जोड़े जाएं।
खराब चापाकल और जलमीनारों की मरम्मत के लिए ठोस योजना बने।
स्वच्छता और आपदा प्रबंधन
2 अक्टूबर (गांधी जयंती) को जिलेभर में विशाल स्वच्छता अभियान चलाया जाए।
लगातार बारिश से प्रभावित परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए।
प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को आवास योजना सहित अन्य लाभ उपलब्ध हों।
सड़क सुरक्षा और निर्माण
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर कार्ययोजना बने।
खराब सड़कों की मरम्मत जल्द से जल्द हो।
सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा।
जिन योजनाओं में देरी या गड़बड़ी है, उनकी 15 दिन में जांच कर रिपोर्ट दें।
स्वास्थ्य सेवाएं
सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों में डॉक्टर, नर्स और CHO की उपस्थिति सुनिश्चित हो।
आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल, शौचालय और बिजली उपलब्ध कराई जाए।
चांडिल अस्पताल में डायलिसिस केंद्र जल्द शुरू किया जाए।
शिक्षा
सभी विद्यालयों में छात्रों के लिए मूलभूत सुविधाएं और खेलकूद सामग्री उपलब्ध हो।
आवासीय विद्यालयों में योग्य बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित किया जाए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि सुदूर गांव के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचे। इसके लिए योजनाओं का प्रचार-प्रसार बढ़ाया जाए और योग्य लाभुकों को तुरंत जोड़ा जाए।
इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में Hemant Soren होंगे खास मेहमान, विपक्षी एकता दिखाएगा बड़ा मंच