
नई दिल्ली: रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन को निशाना बनाया है. उसने अभी तक की सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक करते हुए मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है. इस मामले पर यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया आयी है. ट्रंप रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से नाराज दिखे.उन्होंने कहा, ”मैं पुतिन से बिल्कुल भी खुश नहीं हूं. लोग मारे जा रहे हैं. मैं उन्हें लंबे वक्त से जानता हूं. हमारे अच्छे रिलेशन रहे हैं, लेकिन अब वे रॉकेट्स दाग रहे हैं. मुझे यह बिल्कुल भी पसंद नहीं है. वह क्रेजी आदमी है. यह ठीक नहीं है.” ट्रंप ने पुतिन के लिए ‘व्हाट द हेल’ जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया.
इसे भी पढ़ें : Jhargram : संकराइल प्रखंड में 50-60 हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, दस कच्चे घरों को किया ध्वस्त