
बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 स्थित ऐतिहासिक वैशाली मोड़ मैदान में इस वर्ष भी दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारी की शुरुआत भूमि पूजन और ध्वजारोहण के साथ की गई। भूमि पूजन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता मुकुल ओझा, हरला मंडल अध्यक्ष विनय किशोर, भाजपा जिला मंत्री मंटू राय, समाजसेवी मनोज सिंह, वीर सिंह, दालो यादव, राजेश कुशवाहा, लालजी महतो और भीम चंद्र महतो मौजूद रहे।
श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति वैशाली मोड़ के अध्यक्ष शशि भूषण कुमार उर्फ गिन्नी बाबा के नेतृत्व में पूजा की तैयारियां शुरू हुईं। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष विकास पांडे, महासचिव रवि रंजन कुमार, कोषाध्यक्ष प्रभाकर कुमार, उप महासचिव शुभम सिंह, उप कोषाध्यक्ष विवेक कुमार राय, प्रधान मेला प्रभारी प्रेमन गिरी और मीडिया प्रभारी बृजभूषण द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में सदस्य और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
समिति के पदाधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार की दुर्गा पूजा खास होगी। कार्यक्रम को भव्य रूप देने की योजना बनाई गई है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर में हिंदू जागरण मंच का कार्यक्रम, पुनः अखंड भारत बनाने का संकल्प