
पोटका: हल्दीपोखर में इस बार दुर्गा पूजा का पंडाल भूटान के प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर के रूप में तैयार होगा। रविवार को सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने भूमि पूजन कर पंडाल निर्माण की औपचारिक शुरुआत की। पंडित वापी मुखर्जी ने पूरे विधि-विधान से पूजा कराई और इसके बाद बांस गाड़कर कार्य का शुभारंभ हुआ।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सुरजीत कुंडू, सचिव शैलेंद्र नाथ गुहा, सह सचिव विष्णु कुंभकार, उपाध्यक्ष जयदेव मुखर्जी, चिंटू अग्रवाल, रमेश मोदी, मनोज राम, संजय कुंडू, कृष्ण प्रसाद गुप्ता और मानस गुप्ता सहित कई पदाधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि करीब 8 लाख रुपये की लागत से यह पंडाल बनाया जाएगा। भूटान के बौद्ध मंदिर की तर्ज पर बनने वाला यह पंडाल पूरे इलाके के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहेगा।
ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के भव्य पंडाल का निर्माण होने से आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों लोग मां दुर्गा के दर्शन और पंडाल देखने पहुंचेंगे। यह पूजा इस इलाके के सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव का बड़ा केंद्र बनने जा रही है।
इसे भी पढ़ें :