Gamharia: 108 कुंवारी कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा, श्रद्धालुओं की भारी भीड़

गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड के दुग्धा पंचायत अंतर्गत गोहनाडीह बीरराजपुर रेलवे स्टेशन के पास पाताल वासिनी मां मनसा मंदिर समिति और श्रद्धालुओं के सहयोग से नवनिर्मित हरि मंदिर की प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया.

कलश यात्रा का आयोजन
इस अवसर पर संचालक नीलकमल महतो के नेतृत्व में 108 कुंवारी कन्याओं ने श्रीरामपुर तालाब से कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा के साथ ही अनुष्ठान स्थल पर धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ.

अनुष्ठान की जानकारी
नीलकमल महतो ने बताया कि पहले दिन मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद, बुधवार से अष्टम प्रहर अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया जाएगा. 24 जनवरी को धूलट और नामभंग कर अनुष्ठान का समापन किया जाएगा.

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य अतिथि के रूप में दुग्धा श्मशान काली मंदिर के संस्थापक आर्तत्रण दास उपस्थित रहेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राम बाबा आश्रम के व्यवस्थापक मृत्युंजय बाबा, बाऊल साधु हरेकृष्ण बाबा और राकेश बाबा भी शामिल होंगे.

श्रद्धालुओं की भागीदारी
कलश यात्रा और प्रतिष्ठा अनुष्ठान में मुख्य पुजारी नीलकमल तिवारी, अवध तिवारी, अजय पंडा के साथ ही संचालक फणी नायक, समिति के अध्यक्ष उज्जवल महतो, सचिव भरत महतो, कोषाध्यक्ष राजेंद्र महतो, बुद्धेश्वर नायक, दिनेश पांडेय, आदित्य नायक, प्रकाश पाठक समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए.

इस धार्मिक आयोजन ने स्थानीय समुदाय में भक्ति और श्रद्धा का संचार किया है और मंदिर की प्रतिष्ठा को बढ़ावा दिया है.

 

इसे भी पढ़ें: Gamharia: पीठा छांका टुसू मेला में सिंदूकोपा की टुसू प्रतिमा बनी विजेता

 

 

 

Spread the love

Related Posts

Bahragora: 200 महिलाओं की कलश यात्रा के साथ नवकेलबर महोत्सव का शुभारंभ, पुरी से आए पंडितों ने की विधिवत पूजा

बहरागोड़ा:  बहरागोड़ा प्रखंड के मौदा गांव में शनिवार से श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु के नवकेलबर की पाँचवीं वर्षगांठ पर दो दिवसीय भव्य धार्मिक उत्सव प्रारंभ हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत…

Spread the love

Seraikela : सरायकेला में माता अन्नपूर्णा एवं भगवान भोलेनाथ का भव्य पूजा‑उत्सव आयोजित

भक्तों ने विधिपूर्ण पूजन कर मां अन्नपूर्णा से सुख‑समृद्धि की प्रार्थना की मां अन्नपूर्णा के भव्य उत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ सरायकेला : गुरुवार को सरायकेला एवं आसपास के क्षेत्रों…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *