
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत दुग्धा पंचायत में टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा संचालित ‘कौशलयान’ कार्यक्रम के तहत निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों के बीच प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया. यह आयोजन पंचायत भवन परिसर में हुआ, जिसकी अध्यक्षता उप मुखिया दिलीप महतो ने की.
कार्यक्रम का उद्घाटन टाटा स्टील गम्हरिया के चीफ रंजन कुमार, फाउंडेशन हेड सत्यनारायण नंदा, प्रशिक्षण प्रबंधक ऋचा कुमारी तथा कौशलयान के एडमिन मैनेजर ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने कहा कि आज के दौर में जैसे हवा, पानी और भोजन जरूरी हैं, वैसे ही कंप्यूटर का ज्ञान भी जीवन के लिए अपरिहार्य बन चुका है.
इस मौके पर पंचायत के कई ग्रामीण भी उपस्थित रहे. विशेष रूप से बबलू प्रधान, अनिल सोरेन, अजय तंतूबाई, देवाशीष प्रधान समेत दुग्धा के कई बच्चों ने प्रमाणपत्र प्राप्त किए, जिन्होंने इस डिजिटल प्रशिक्षण को गंभीरता से पूर्ण किया.
इसे भी पढ़ें : Shefali Jariwala के अचानक निधन से टूटा Parag Tyagi का मन, कहा – “हर जन्म में खोजूंगा तुम्हें”