- गरीब परिवार का प्रतिभाशाली बेटा, अपनी प्राकृतिक पेंटिंग कला से बना चर्चा का केंद्र
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के बाघुडिया पंचायत स्थित पहाड़पुर गांव के 18 वर्षीय लुगु मुर्मू इन दिनों पूरे इलाके में अपनी अद्भुत पेंटिंग कला के कारण खास पहचान बना रहे हैं। इंटर (आर्ट्स) के छात्र लुगु ने कभी किसी पेंटिंग क्लास या औपचारिक प्रशिक्षण का सहारा नहीं लिया, फिर भी उनकी बनाई हर कला-कृति में प्राकृतिक रचना और बारीकियों की अनोखी पकड़ साफ दिखाई देती है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाले लुगु के माता–पिता—ठाकुरमोनी मुर्मू और जगदीश चंद्र मुर्मू—खेती-बाड़ी के सहारे परिवार का गुजर-बसर करते हैं, ऐसे में उन्हें किसी बड़े संस्थान में कला प्रशिक्षण दिलाना संभव नहीं हो पाया। बावजूद इसके, लुगु की मेहनत और समर्पण ने उन्हें गांव ही नहीं, आसपास के क्षेत्रों में भी एक उभरते कलाकार के रूप में स्थापित कर दिया है। गाँव के लोगों का कहना है कि लुगु द्वारा घरों में बनाई गई पेंटिंग्स प्रोफेशनल कलाकारों को भी मात देती हैं।
इसे भी पढ़ें : Ranchi: सोनाहातु में आंदोलनकारी बुली महतो की प्रतिमा का अनावरण, देवेंद्रनाथ महतो ने जताई प्रशासन पर नाराज़गी
गांव की आशा बने लुगु, अवसर मिले तो राज्य का नाम करेंगे रोशन
दूसरे पैराग्राफ में बताया गया कि स्थानीय ग्रामीणों का मानना है कि लुगु मुर्मू की कला सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि एक जन्मजात प्रतिभा है। यदि उन्हें सही मार्गदर्शन, संसाधन और प्लेटफॉर्म मिल सके, तो वे न केवल अपने क्षेत्र बल्कि पूरे राज्य में अपनी कला का परचम लहरा सकते हैं। गांव के लोग प्रशासन और सामाजिक संगठनों से मांग कर रहे हैं कि लुगु जैसे प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए अवसर उपलब्ध कराए जाएं, ताकि आर्थिक तंगी उनकी प्रगति में बाधा न बने। लुगु की सफलता यह साबित करती है कि हुनर किसी सुविधा का मोहताज नहीं होता, बस उसे पहचानने और निखारने का अवसर मिलना चाहिए।