- राजस्टेट हाई मास्ट लाइट हुई पुनः चालू, जनता की आवाज पर खरा उतरा झामुमो
घाटशिला : राजस्टेट दुर्गा पूजा मंडप के सामने लगी हाई मास्ट लाइट लंबे समय से खराब पड़ी थी। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ऐसे समय में झामुमो नेता सोमेश चन्द्र सोरेन ने जनता की चिंता को गंभीरता से लेते हुए त्वरित पहल की और त्योहार से पूर्व ही लाइट की मरम्मती करवाने का निर्देश दिया। परिणामस्वरूप आज यह लाइट पुनः जल उठी और क्षेत्र में रोशनी फैल गई।
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : घाटशिला पंचायत के राजस्टेट में दो दिवसीय कैरमबोर्ड प्रतियोगिता का शुभारंभ
ग्रामीणों ने जताया आभार, त्योहार से पहले पूरी हुई बड़ी समस्या
इस कार्य में रिंकू सिंह की देखरेख और घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू के नेतृत्व की अहम भूमिका रही। लाइट जलने पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ दुर्गा पूजा कमिटी के सेक्रेटरी शंभू दे और समाजसेवी रंगलाल महतो ने झामुमो और सोमेश चन्द्र सोरेन का धन्यवाद किया। ग्रामीणों ने कहा कि यह सिर्फ एक लाइट नहीं, बल्कि त्योहार की खुशी और आस्था से जुड़ा हुआ विषय था। झामुमो ने एक बार फिर साबित किया है कि वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है।