Purulia: दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल का हुआ भव्य उद्घाटन

Spread the love

पुरुलिआ: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में कुशल भारत समूह की अगुवाई में कुशल एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की शाखा का भव्य उद्घाटन किया गया है. यह आयोजन जिला प्रशासन, स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों और प्रसिद्ध हस्तियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ.

 

उद्घाटन समारोह: विशेष अतिथियों की उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण अवसर पर बांग्ला सिनेमा के प्रसिद्ध नायक प्रसेनजीत चटर्जी, पुरुलिया जिला की सभाधिपति निवेदिता महतो, पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी, आद्रा संभाग के रेल प्रबंधक सुमित नरूला और एसटीपीएस के मुख्य प्रबंधक अभिजीत नंदी जैसे प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. सभी ने कुशल भारत समूह की इस पहल की सराहना करते हुए इसे जिले के विकास के लिए मील का पत्थर बताया. वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि समाज के पिछड़े और जरूरतमंद वर्गों को मुख्यधारा में लाना उद्यमिता का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए.

नरेश कुमार अग्रवाल की दूरदर्शी सोच
कुशल भारत समूह के प्रेरणास्रोत नरेश कुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि पुरुलिया उनकी जन्मभूमि है और इसका सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि आदिवासी बहुल इस जिले में जनकल्याणकारी योजनाओं और औद्योगिक विकास के माध्यम से स्थानीय युवाओं को सशक्त बनाने के प्रयास जारी हैं. इस अवसर पर जमशेदपुर के समाजसेवी अशोक चौधरी और संदीप मुरारका ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रवाल के प्रयासों की सराहना की.

 

पुरुलिया: पिछड़ेपन से प्रगति की ओर
पिछले 25 वर्षों में कुशल भारत समूह ने पुरुलिया को औद्योगिक और सामाजिक विकास के माध्यम से वैश्विक मानचित्र पर स्थापित किया है. उन्होंने जिले में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना, आधुनिक आवासीय और व्यावसायिक परिसरों का निर्माण, तथा अजोध्या पहाड़ पर कुशलपल्ली रिसॉर्ट का विकास करके पर्यटन को बढ़ावा दिया है. अब, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की स्थापना के जरिए उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में नई क्रांति की शुरुआत की है.

 

आधुनिक शिक्षा की नई परिभाषा
इस विद्यालय में छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रदान करने के साथ तकनीकी प्रशिक्षण, रोजगार आधारित शिक्षा, खेलकूद, और आधुनिक चिंतन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्र के छात्रों को अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अन्य राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा. यह विद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र बनेगा बल्कि युवाओं के भविष्य को नई दिशा देगा.

 

इसे भी पढ़ें:  Gamharia: पीठा छांका टुसू मेला में सिंदूकोपा की टुसू प्रतिमा बनी विजेता


Spread the love

Related Posts

Gamharia: गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर विद्यार्थियों ने दोहों से सीखा जीवन का पाठ

Spread the love

Spread the loveगम्हरिया:  विद्या भारती उच्च विद्यालय बलरामपुर, गम्हरिया में गुरुवार को गोस्वामी तुलसीदास की जयंती श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के सचिव…


Spread the love

Chaibasa: डीएवी चिड़िया के बच्चों ने कराटे में दिखाया दम, जीते 11 गोल्ड – 2 सिल्वर

Spread the love

Spread the loveगुवा:  सेल से संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया के छात्रों ने कराटे क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. विद्यालय के बच्चों…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *