
खड़गपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के.आर. चौधरी और महिला कल्याण संगठन (SERWWO) की अध्यक्ष मीरा चौधरी ने सोमवार को मंडल रेलवे अस्पताल परिसर में नव स्थापित स्त्री रोग बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) का विधिवत उद्घाटन किया. यह ओपीडी रेलवे लाभार्थियों, विशेषकर महिलाओं के लिए समर्पित है. इसमें मातृ एवं प्रजनन स्वास्थ्य पर विशेष फोकस रहेगा. यह सुविधा आधुनिक चिकित्सा उपकरणों और नैदानिक संसाधनों से सुसज्जित है, जिससे महिलाओं को उच्चस्तरीय परामर्श और उपचार मिल सकेगा.
स्त्री रोगों से जुड़ी चिकित्सा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह ओपीडी मंडल में लंबे समय से महसूस की जा रही एक महत्वपूर्ण आवश्यकता को पूरा करेगी. अब महिलाओं को समर्पित चिकित्सा सुविधा एक ही स्थान पर सुलभ होगी.
उद्घाटन कार्यक्रम में चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, खड़गपुर मंडल के रेलवे अधिकारी और SERWWO के सदस्य उपस्थित रहे. समारोह के अंत में नई ओपीडी इकाई का निरीक्षण किया गया तथा अस्पताल कर्मचारियों के साथ संवाद सत्र आयोजित हुआ.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: साकची के श्रीगणेश ज्वेलर्स ने ग्राहक को बेचा नकली ब्रेसलेट, बिल मांगने पर दी धमकी