
देवघर: सावन के पांचवें दिन मंगलवार को इंद्रदेव की कृपा से हुई झमाझम बारिश ने बाबा नगरी देवघर की छटा ही बदल दी। सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही वर्षा ने जहां एक ओर मौसम को सुहावना बना दिया, वहीं दूसरी ओर कांवरियों के उत्साह को दोगुना कर दिया।
सुल्तानगंज से बाबाधाम तक कांवरियों का प्रवाह लगातार बढ़ता गया। चिलचिलाती धूप और उमस से परेशान कांवरियों को बारिश ने राहत दी और कांवरिया पथ फिर से गुलजार हो उठा। देवघर शहर अब पूरी तरह गेरुआमय हो चुका है और ‘बोल बम’ के गगनभेदी जयघोष से वातावरण गूंज रहा है।
सुबहे तीन बजे खुला बाबा मंदिर का पट
मंगलवार को तड़के 3 बजे बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट खुला। सर्वप्रथम तीर्थ पुरोहितों द्वारा पारंपरिक कांचाजल पूजा संपन्न हुई। इसके बाद सरकारी पूजा और फिर आम श्रद्धालुओं के जलार्पण की शुरुआत सवा चार बजे से हुई।
सांस्कृतिक मंचों से थकान पर जीत
श्रद्धालुओं की थकान को दूर करने और उनके मनोरंजन के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला चलाई जा रही है। दुम्मा, कोठिया बस स्टैंड, बाघमारा बस स्टैंड, आध्यात्मिक भवन, सरासनी और बीएड कॉलेज में विशेष सांस्कृतिक मंच बनाए गए हैं।
इन मंचों पर भक्ति गीत, लोकनृत्य और धार्मिक प्रस्तुतियों से कांवरियों को मनोरंजन के साथ आध्यात्मिक सुकून मिल रहा है। इससे भीड़ प्रबंधन में भी प्रशासन को मदद मिल रही है।
सूचना सह सहायता केंद्रों से हजारों को मिला सहारा
जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मेला क्षेत्र में 31 सूचना सह सहायता केंद्र, तीन बाइक दस्ते और दो टोटो टीमें लगातार काम कर रही हैं। महिला श्रद्धालुओं और बच्चों की सुविधा हेतु 10 मातृत्व विश्राम गृह बनाए गए हैं, जिनमें सैनिटरी पैड, बच्चों के लिए दूध, बिस्किट, डायपर जैसी सुविधाएं मुफ्त दी जा रही हैं।
अब तक 4315 बिछुड़े श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाया जा चुका है। रूटलाइन पर लगातार आवश्यक सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं, जिससे श्रद्धालुओं को जलार्पण में किसी तरह की परेशानी न हो।
टेंट सिटी बनी कांवरियों की राहतगृह
राज्य सरकार द्वारा कांवरियों के लिए बाघमारा और कोठिया में विशाल टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है। भीड़ के कारण होटल या धर्मशालाओं में जगह न मिलने की स्थिति में ये टेंट सिटी बड़ी राहत बनकर सामने आई है।
यहाँ स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है। शौचालय, बिजली, पीने का पानी, पंखा, बिस्तर और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराई गई है। कांवरियों के लिए टेंट सिटी में नि:शुल्क आवासन की यह सुविधा अत्यंत सराहनीय साबित हो रही है।
इसे भी पढ़ें : Deoghar Shravani Mela 2025: सावन में जा रहे हैं बाबाधाम? यहाँ जानिए हर पूजा की सटीक समय-सारणी