Inter District Senior Women’s Cricket: रांची को पराजित कर बोकारो सुपर डिवीजन में

Spread the love

चाईबासा: बोकारो ने रांची को पराजित कर सुपर डिवीजन में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. आज खेले गए अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच में बोकारो ने 151 रनों के भारी अंतर से जीत हासिल की. इस मैच में बोकारो की बल्लेबाज ने शानदार 112 रन (नाबाद) की पारी खेली.

बोकारो की पारी

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित इस मैच में बोकारो ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. उन्होंने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 288 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. विजेता टीम की बल्लेबाजी में उद्घाटक बल्लेबाज शशि माथुर ने 61, आभा चौहान ने 40, भूमिका कुमारी ने 26, और शिक्षा ने 20 रनों का योगदान दिया. रांची की ओर से आरती कुमारी और शाम्पी कुमारी ने दो-दो विकेट हासिल किए.

रांची की बल्लेबाजी

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी रांची की टीम 39.3 ओवर में 137 रन बनाकर आल आउट हो गई. रांची की ओर से पल्लवी कुमारी ने 47 रन और कप्तान ईशा केसरी ने 24 रन बनाए. बोकारो की गेंदबाजी में खुशबू कुमारी और शिक्षा ने दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि आरती कुमारी, रिन्नी बर्मन, प्रीति कुमारी और भूमिका कुमारी ने एक-एक विकेट लिया.

पुरस्कार वितरण समारोह

मैच के समापन के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बोकारो की विजेता बल्लेबाज को उनकी बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार स्वरूप उन्हें पाँच हजार रुपये का नकद पुरस्कार कोल्हान प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानीरिक्षक मनोज रतन चौथे ने प्रदान किया.

 

इसे भी पढ़ें : Inter District Senior Women’s Cricket: राँची ने लोहरदगा को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त

 


Spread the love
  • Related Posts

    Chandil: श्रावणी सोमवारी पर जयदा बूढ़ा बाबा मंदिर में दिखी भारी भीड़, हाईवे तक लगी भक्तों की कतार

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  सावन की अंतिम सोमवारी पर जयदा बूढ़ा बाबा मंदिर, चांडिल अनुमंडल में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही मंदिर परिसर ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल…


    Spread the love

    Kapil Sharma’s Cafe: हमले के बाद कपिल शर्मा ने फिर से खोला अपना कैफे, Lunch पर आई पुलिस

    Spread the love

    Spread the loveमुंबई :  कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले कपिल शर्मा हाल ही में एक मुश्किल दौर से गुजरे। कनाडा में उनके नए खुले कैफे Caps Cafe पर कुछ…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *