IPL 2025 Closing Ceremony 2025: आईपीएल के मंच से गूंजा ‘भारत माता की जय, शंकर महादेवन ने बेटों संग बांधा समां

Spread the love

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का फाइनल मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में समापन समारोह की शुरुआत भव्य और भावनात्मक अंदाज़ में हुई. समारोह की खास बात रही—भारतीय सेना को समर्पित देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति, जिसने दर्शकों को गौरव और रोमांच से भर दिया.

‘तेरी मिट्टी में मर जावां’ पर भारतीय सेना को नमन
एक विशेष डांस क्रू ने ‘तेरी मिट्टी में मर जावां’ गीत पर जोशभरी प्रस्तुति दी. यह ट्रिब्यूट भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को समर्पित था. मंच पर चल रही भावुक प्रस्तुति के बीच दर्शक भावविभोर होते रहे.

शंकर महादेवन ने बेटों संग बांधा समां
मंच पर पहुंचे प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन. उनके साथ उनके बेटे शिवम और सिद्धार्थ महादेवन भी शामिल हुए. तिकड़ी ने ‘जो लक्ष्य है तेरा, लक्ष्य को हर हाल में पाना है’ गीत पर जब प्रस्तुति दी, तो पूरा स्टेडियम साथ में गुनगुनाने लगा.

‘भारत माता की जय’ से गूंजा स्टेडियम
समारोह के दौरान जैसे ही ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया गया, पूरा स्टेडियम उस उत्साह में डूब गया. हर कोना देशभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा. दर्शक एक स्वर में राष्ट्रगान की भांति गीतों के साथ झूमते नजर आए.

यह पंक्तियां बनीं भावना की पहचान
समारोह की प्रस्तुति में शामिल देशभक्ति की पंक्तियां—
“कंधों से मिलते हैं कंधे, कदमों से कदम मिलते हैं.
हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं…”
ने जैसे पूरे आयोजन को एक सैनिक सम्मान में बदल दिया.

अहमदाबाद ने किया सैनिकों को सलाम
आज का दिन सिर्फ क्रिकेट का नहीं, बल्कि सेना को सलामी देने का दिन बन गया. आईपीएल ने देश को खेल और देशभक्ति के एक अद्वितीय संगम से जोड़ दिया.

समारोह में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है. इसके अतिरिक्त, एक सैन्य बैंड द्वारा विशेष प्रस्तुति भी दी जाएगी, जो देश की रक्षा में लगे जवानों को सम्मानित करने का प्रतीक होगी.

प्रसारण विवरण
समापन समारोह और फाइनल मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए जियोसिनेमा और हॉटस्टार प्लेटफॉर्म उपलब्ध होंगे. आईपीएल के 18वें संस्करण का यह फाइनल मुकाबला विशेष महत्व रखता है, क्योंकि दोनों टीमें—RCB और PBKS—अब तक खिताब नहीं जीत पाई हैं. आज के मुकाबले के बाद लीग को एक नया विजेता मिलेगा. इस समापन समारोह के माध्यम से, खेल और देशभक्ति का संगम देखने को मिलेगा, जो दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा.

 

इसे भी पढ़ें : Saraikela: सीमांकन से लेकर स्पॉन्सरशिप तक, उपायुक्त ने सुनी आम जनता की फरियाद


Spread the love
  • Related Posts

    Gamhariya : 10-11 को कुश्ती में जोर आजमाइश करेंगे सरायकेला-खरसावां जिले के युवा पहलवान

    Spread the love

    Spread the loveप्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों का 4 को भी होगा चयन गम्हरिया : राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सरायकेला-खरसावां कुश्ती संघ के तत्वावधान में…


    Spread the love

    Nagpur : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी, एक व्यक्ति गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the loveनागपुर :  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। इस मामले में…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *