
नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन के 16 प्रमुख राजनीतिक दलों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. यह अनुरोध तीन अहम विषयों पर चर्चा कराने के उद्देश्य से किया गया है – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका द्वारा घोषित संघर्ष विराम. दिल्ली में मंगलवार को हुई एक संयुक्त बैठक के बाद विपक्षी दलों ने इस प्रस्ताव पर सहमति बनाई. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा), तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) जैसे प्रमुख दलों ने इस पत्र को सार्वजनिक किया.
इस पत्र पर लोकसभा में विपक्ष की विभिन्न आवाज़ों ने हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें शामिल हैं:
कांग्रेस
समाजवादी पार्टी
तृणमूल कांग्रेस
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK)
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट)
राष्ट्रीय जनता दल
नेशनल कॉन्फ्रेंस
माकपा
भाकपा
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
झारखंड मुक्ति मोर्चा
भाकपा (माले) लिबरेशन
रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी
केरल कांग्रेस
विदुथलाई चिरुथैगल कच्ची (VCX)
एमडीएमके
हस्ताक्षरकर्ताओं में कौन हैं प्रमुख चेहरे?
इस पत्र पर विपक्ष के शीर्ष नेता राहुल गांधी (लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष) और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के हस्ताक्षर प्रमुख रूप से शामिल हैं. अन्य दलों के लोकसभा नेता भी पत्र में हस्ताक्षरकर्ता हैं. गठबंधन दलों का कहना है कि देश इन मुद्दों पर स्पष्ट और व्यापक विमर्श चाहता है. संसद लोकतंत्र का सर्वोच्च मंच है और ऐसे संवेदनशील विषयों पर विमर्श वहीं होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : IPL 2025 Closing Ceremony 2025: आईपीएल के मंच से गूंजा ‘भारत माता की जय, शंकर महादेवन ने बेटों संग बांधा समां