
जादूगोड़ा: जादूगोड़ा मोड़ चौक निवासी मकरों कर्मकार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा), जमशेदपुर द्वारा पैरा लीगल वॉलंटियर (पीएलबी) के रूप में चयनित किया गया है. चयन की प्रक्रिया में परीक्षण के उपरांत उन्हें भाटीन पंचायत में सेवा हेतु उपयुक्त पाया गया. डालसा ने मकरों कर्मकार को भाटीन पंचायत सचिवालय में योगदान देने का निर्देश दिया है ताकि क्षेत्र में कानूनी जागरूकता और सहायता के उद्देश्य से उनकी सेवा ली जा सके.
क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का वातावरण
मकरों कर्मकार के चयन की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. क्षेत्रवासी इस नियुक्ति को स्थानीय प्रतिभा की मान्यता और गांव के विकास की दिशा में एक सकारात्मक पहल मान रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Potka: विकास के दावों के बीच पोटका का यह गांव हो रहा है उपेक्षा का शिकार, सड़क नहीं – खटिया ही है एंबुलेंस