
जादूगोड़ा : चोरों ने जादूगोड़ा मोड़ चौक के गोलचक्कर के समक्ष यूसिल चारदीवारी के कंटीले तार को काट कर गिरा दिया। इधर इस घटना के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है चोर इस रास्ते से कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। चुकी सामने दुकान होने की वजह से सीआईएसएफ की निगरानी टीम की नजर नहीं पड़ी है । जबकि कंपनी की चार दिवारी के ऊपर लगाए गए कंटीले तार कंपनी की सुरक्षा के दृष्टिकोण से अहम है। बहरहाल देखना यह है कि इस मामले को कंपनी प्रबंधन कितनी गंभीरता से लेती है व काटे गए कंटीले तारों को दोबारा दुरुस्त करने में कितना रुचि दिखाती है यह गौर करने वाली बात होगी ताकि यूसिल की सुरक्षा से अनदेखी कभी भारी भी पड़ सकती है ।
इसे भी पढ़ें : Nishikant Dubey: निशिकांत दुबे के विवादित बयान पर मचा घमासान, झारखंड के मंत्री ने कर दी लोकसभा से बर्खास्तगी की मांग