- भव्य धार्मिक समागम में कथावाचक और कीर्तन जत्थों ने दर्शकों को किया भावविभोर
- समिति सदस्यों और सहयोगियों के योगदान से आयोजन रहा यादगार
जमशेदपुर : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंध हेट तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब के सहयोग से श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत दिवस को समर्पित 14वां गुरमत समागम गौरी शंकर रोड जुगसलाई गुरुद्वारा में संपन्न हुआ। यह धार्मिक समागम 17 नवंबर से 25 नवंबर तक विभिन्न गुरुद्वारों में आयोजित किया गया। गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा स्त्री सत्संग सभा और नौजवान सभा के सहयोग से रात 7 से 10 बजे तक भव्य आयोजन किया गया। समागम में पटना साहिब से आए कीर्तन जत्था भाई साहब, भाई कविदर सिंह और बीबी नवजोत कौर जालंधर ने शब्द गायन प्रस्तुत किया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जनगणना निदेशालय की संयुक्त सचिव उर्मिशा नन्दी ने प्री-टेस्ट जनगणना कार्यों का किया निरीक्षण
धार्मिक आयोजन में शहरवासियों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग
समागम में कथावाचक भाई हरविंदर सिंह (शिरोमणि कमेटी) ने श्री गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कथा प्रस्तुत की। हिमाचल प्रदेश के बडू साहब से आए विद्यार्थियों ने भी कीर्तन और भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरु चरण सिंह बिल्ला, अर्जुन सिंह वालिया, पतवंत सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू और सरबजीत सिंह ग्रेवाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। समागम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने कीर्तन और कथा से आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त की।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जम्बू अखाड़ा समिति का सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न, पाँच जोड़ियों ने लिए सात फेरे
कथावाचक और कीर्तन जत्थों ने भक्तों को किया भावविभोर
समागम को सफल बनाने में गौरी शंकर रोड जुगसलाई गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सुरेंद्र पाल, अमरजीत सिंह गांधी, हरजीत सिंह लाडी, पालविंदर सिंह, सरबजीत सिंह बाउ, गुरजिंदर सिंह पिंटू, हरमीत सिंह, हरदीप सिंह छनिया, स्वर्ण सिंह, जितेंद्र सिंह हैप्पी, सुखविंदर सिंह और रविंद्र सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। सिख नौजवान सभा और स्त्री सत्संग सभा के प्रधानों जुगनू सिंह, इंद्रजीत कौर, चंचल सिंह, डॉ. अमरजीत सिंह, जस्सा सिंह, पाल सिंह, निर्मल सिंह, बलदेव सिंह, भूपेंद्र सिंह, जगजीत सिंह, कलसी बाज सिंह और सौदागर सिंह का भी उल्लेखनीय सहयोग रहा। समागम का संचालन चंचल सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रधान इंद्रजीत सिंह ने प्रस्तुत किया।