- इंडोर स्टेडियम में 9 से 17 अक्टूबर तक चला मुकाबला, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
- रीना और डिंकी का डबल धमाल, सिंगल्स के साथ डबल्स में भी मारी बाजी
जमशेदपुर : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में वार्षिक खेलकूद (2025-26) प्रतियोगिता श्रृंखला के तहत इंडोर गेम्स का सफल आयोजन किया गया। बिस्टुपुर स्थित विश्वविद्यालय परिसर के इंडोर स्टेडियम में 9 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक बैडमिंटन सिंगल्स और डबल्स मुकाबले आयोजित हुए। प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्घाटन विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स एवं कल्चरल विभाग के चेयरमैन डॉ. सनातन दीप ने किया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी छात्राओं ने उत्साह और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोल्हान पत्रकार एकता मंच का निबंधन पूर्ण, पत्रकारों में खुशी की लहर
खेल के माध्यम से छात्राओं का सर्वांगीण विकास : डॉ. सनातन दीप
बैडमिंटन सिंगल्स में बी.ए. अर्थशास्त्र की छात्रा रीना कुमारी मुंडा ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं द्वितीय स्थान पर डिंकी कुमारी और तृतीय स्थान पर बी.कॉम की वर्षा कुमारी रहीं। डबल्स प्रतियोगिता में भी रीना कुमारी मुंडा और डिंकी कुमारी की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना दबदबा बनाए रखा। प्रियांशु सिंह और ज़ेबा आसिफ की जोड़ी दूसरे तथा कविता कुमारी महतो और पूर्णिमा प्रामाणिक की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल प्रशिक्षिका आर. तेजा तथा बी.एड. विभाग के शारीरिक शिक्षक डॉ. प्रभात कुमार महतो का विशेष योगदान सराहनीय रहा।