- एमजीएम थाना क्षेत्र में पिस्टल लहराकर फैलाई दहशत, पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया
- आचार संहिता के बीच कानून व्यवस्था पर सवाल, पुलिस ने आश्वासन दिया – क्षेत्र में बढ़ाई जाएगी पेट्रोलिंग
जमशेदपुर : चुनावी आचार संहिता लागू होने के बावजूद आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा मामला एमजीएम थाना क्षेत्र के सिमुलडांगा चौक से सामने आया है, जहां बुधवार शाम राजा सिंह नामक युवक ने खुलेआम पिस्टल लहराकर दहशत फैलाने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी ने अनील सिंह, सुफल सिंह और महेश गोराई को रास्ते में रोककर उन पर पिस्टल तान दी। अचानक हुए इस घटनाक्रम से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए आरोपी को घेरकर पकड़ लिया और बड़ी वारदात होने से पहले ही उसे काबू कर लिया।
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : ग्रुप केन्द्र जादूगोड़ा में तीन दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, ग्रुप केंद्र जमशेदपुर चैंपियन
ग्रामीणों की सतर्कता से बची बड़ी घटना, आरोपी से बरामद हुई देसी पिस्तौल
ग्रामीणों ने आरोपी राजा सिंह को तुरंत एमजीएम थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके से एक देसी पिस्टल भी बरामद की है, साथ ही हथियार को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना गंभीर है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही पिस्टल कहां से लाई गई और इसका इस्तेमाल किस मकसद से किया जाना था, इसकी जांच चल रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही चुनावी माहौल को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाई जा रही है, ताकि किसी प्रकार की अराजकता न फैल सके।