- पूर्व में भी जेल जा चुका है एक आरोपी
- टीआरएफ गेट के पास चेकिंग अभियान के दौरान मिली सफलता
- चोरी गई हीरो स्प्लेंडर प्लस बरामद
- अन्य मामलों की भी जांच में जुटी पुलिस, जल्द हो सकती हैं और गिरफ्तारियां
जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव के नेतृत्व में चेकिंग अभियान के दौरान की गई। मामला बर्मामाइंस थाना कांड संख्या-50/25, दिनांक 01.11.2025, धारा-303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज किया गया था। आवेदक प्रभात रंजन मिश्रा ने शिकायत दी थी कि 23 अक्टूबर को उनकी हीरो स्प्लेंडर प्लस (संख्या JH05BW-1057) NTTF कॉलेज के बाहर से चोरी हो गई थी। जांच के क्रम में पुलिस को टीआरएफ गेट के पास उनलप मैदान में बिना नंबर प्लेट की बाइक पर तीन संदिग्ध युवक दिखे। कागजात मांगने पर वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इंजन और चेसिस नंबर की जांच में पुष्टि हुई कि यह वही बाइक थी जो चोरी गई थी।
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : घाटशिला उपचुनाव : सैकड़ों आदिवासियों ने थामा भाजपा का दामन- चंपई सोरेन बोले, झामुमो का किला दरक रहा है
गिरफ्तार युवकों की पहचान बिट्टू कालिंदी (21), सुमित वर्मा (20) और रोहित वर्मा (22) के रूप में हुई है, जो कंचन नगर, बर्मामाइंस के रहने वाले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुख्य आरोपी बिट्टू कालिंदी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने बरामदगी में एक काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (JH05BW-1057) जब्त की है। छापामारी दल में थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव, पु.अ.नि. मनीष कुमार, दुति कृष्ण महतो, अभय कुमार और हवलदार महेन्द्र प्रसाद यादव शामिल थे। पुलिस तीनों आरोपियों से अन्य चोरी के मामलों में भी पूछताछ कर रही है।