जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड के समीप 4 सितंबर 2025 को हुए कारोबारी साकेत अग्रवाल से 30 लाख रुपये की लूटकांड का मुख्य आरोपी चंदन कुमार मंडल उर्फ सौरभ उर्फ चंदू पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसे बिहार के मुंगेर जिले के धपरी शामपुर से गिरफ्तार किया गया।
लूट की पूरी कहानी
थाना प्रभारी आलोक कुमार दूबे ने बताया कि जांच में स्पष्ट हुआ कि चंदन मंडल ने ही लूट के दौरान रुपए से भरा बैग छीना। इसके बाद वह अपने साथियों के साथ इनोवा वाहन में अदित्यपुर के राममढ़िया बस्ती गया, जहां 5 मिनट रुकने के बाद गिरोह राजनगर की ओर भाग निकला। चंदन मंडल अपने हिस्से के 5 लाख रुपये लेकर मुंगेर चला गया।
पुलिस ने तकनीकी और मानवीय प्रयासों से पकड़ा आरोपी
पुलिस टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचना तंत्र का इस्तेमाल करते हुए लगातार आरोपी का पीछा किया और अंततः मुंगेर से उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से 50 हजार रुपये नकद बरामद हुए।
गिरोह की संलिप्तता उजागर
पुलिस ने बताया कि इससे पहले 12 सितंबर को लूटकांड में शामिल चार अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ के दौरान पूरे गिरोह की संलिप्तता सामने आई। अब पूरे लूटकांड का खुलासा हो चुका है और न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
चंदन मंडल की गिरफ्तारी के साथ ही इस सनसनीखेज लूटकांड का मुख्य सूत्रधार भी सलाखों के पीछे पहुंच गया है।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: मानगो MGM अस्पताल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, अनुपस्थित डॉक्टरों को मिला शोकॉज