जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और अब विवाह से इंकार कर रहा है। मामले में भाटिया बस्ती निवासी निशांत कुमार, उसकी मां रूपा देवी और पिता मनोज कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है।
युवती ने बताया कि निशांत ने 7 मार्च 2024 को पहली बार शादी का भरोसा दिलाते हुए उसके साथ संबंध बनाए। इसके बाद दोनों के बीच लगातार संपर्क बना रहा, लेकिन समय बीतने के बावजूद निशांत ने शादी की बात टालनी शुरू कर दी।
जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला, तो निशांत ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। आहत युवती ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कदमा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का कोर्ट में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है।