
जमशेदपुर: रविवार को झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस ने भुइयांडीह कोदाभट्टा में पूर्व सांसद और लोकप्रिय नेता डॉ. अजय कुमार का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। प्रदेश महासचिव राकेश साहू के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में 11 प्वाइंट का केक काटा गया और लड्डू व चॉकलेट बांटे गए। आतिशबाजी, पटाखे और ढोल-नगाड़ों ने माहौल को और भी उत्सवमय बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान राकेश साहू ने कहा, “डॉ. अजय कुमार ने क्षेत्र के लिए बहुत काम किया है और आगे भी करेंगे।” स्थानीय लोगों ने भी एक स्वर में कहा कि जमशेदपुर का अगला सांसद डॉ. अजय कुमार ही होंगे। कई लोगों ने उनके पिछले कार्यों को याद करते हुए शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश कुमार झा, दिलीप जायसवाल, सीतारामडेरा थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष विनोद यादव, युवा कांग्रेस जिला प्रत्याशी नीरज कुमार, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा प्रत्याशी सागर साहू, युवा कांग्रेस जिला महासचिव कमलेश साव, कामगार कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मनीष चंद्रवंशी, साहू समाज क्षेत्रीय अध्यक्ष राजू साव, संतोष सिंह, किशन सिंह, विशाल साव, रोहित साव, हर्ष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिले की 28 बेटियां करेंगी ISRO का दौरा, करीब से जानेंगी अंतरिक्ष विज्ञान के राज