Jamshedpur: जिला कांग्रेस की संगठन सृजन बैठक में श्रमिक अधिकारों के लिए बड़े संघर्ष की घोषणा

Spread the love

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार को तिलक पुस्तकालय स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में संगठन सृजन बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने की। कार्यक्रम में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (के.के.सी.) के जिला पदाधिकारियों की विशेष भागीदारी रही।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने स्पष्ट किया कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की समस्याओं के निदान के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि के.के.सी. को संगठन विस्तार के साथ-साथ कंपनियों के गेट पर गेट मीटिंग, सभा एवं मांग-पत्र अभियान चलाने की ज़रूरत है।

जिला अध्यक्ष ने के.के.सी. के अध्यक्ष बलदेव सिंह से आग्रह किया कि वे जल्द से जल्द 18 प्रखंड अध्यक्षों की नियुक्ति सुनिश्चित करें। साथ ही, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ का गठन कर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से श्रमिकों से जुड़ाव मजबूत करने को कहा गया।

बैठक में यह भी प्रस्तावित किया गया कि के.के.सी. की ओर से एक बैनर, पंपलेट और अन्य सूचना-सामग्री तैयार की जाए ताकि श्रमिक अपने अधिकारों और कर्तव्यों को बेहतर ढंग से समझ सकें। जिला कांग्रेस कमेटी ने इस पूरी प्रक्रिया में के.के.सी. को पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

बैठक में प्रमुखता से यह चिंता व्यक्त की गई कि जमशेदपुर जैसे औद्योगिक क्षेत्र में असंगठित श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं अत्यंत कमजोर हैं। के.के.सी. ने मांग की कि जमशेदपुर में ईएसआईसी अस्पताल का निर्माण शीघ्र किया जाए, ताकि मजदूरों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

बैठक में यह भी तय किया गया कि आने वाले दिनों में श्रमिकों की समस्याओं को लेकर संबंधित कंपनी प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारियों को मांग-पत्र सौंपा जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर जोरदार आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

संगठन सृजन बैठक में के.के.सी. जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह, महामंत्री संजीव कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष मनीष चंद्रवंशी, मानगो मंडल अध्यक्ष शिवम चौधरी, प्रदेश संगठन सचिव राकेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सामंता कुमार, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, महामंत्री अशोक कुमार सिंह, राज किशोर प्रसाद, सुशील घोष, राजगिरी सिंह यादव, अरुण बारिक, वीरेंद्र पांडे, सन्नी सिंह, निखिल कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन उपाध्यक्ष संजय सिंह आज़ाद ने किया।

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का ऐतिहासिक अधिवेशन 6 जुलाई को, जिले से 100 प्रतिनिधियों की भागीदारी तय


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : बड़ाबांकी मोटरसाइकिल छिनतई कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ाबांकी हनुमान मंदिर के पास 12 जून को हुई मोटरसाइकिल छिनतई कांड का पुलिस ने रविवार को  उद्भेदन किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई…


Spread the love

Saraikela: युवाओं ने दिखाए लाठी-डंडा व तलवारबाज़ी के करतब, इमाम हुसैन की याद मेंनिकाला गया मातमी जुलूस

Spread the love

Spread the loveसरायकेला: सरायकेला जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में रविवार की शाम मोहर्रम की दसवीं के अवसर पर इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए एक मातमी जुलूस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *