
जमशेदपुर: कदमा स्थित ऐतिहासिक रंकणी मंदिर परिसर में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ द्वारा आयोजित नि:शुल्क कांवर यात्रा के प्रचार हेतु विशेष रूप से तैयार पोस्टर का भव्य विमोचन समारोह आयोजित किया गया। “चलो बुलावा आया है, बाबा बैद्यनाथ ने बुलाया है” के नारों के बीच श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण इस कार्यक्रम में पूजा-अर्चना के उपरांत पोस्टर का अनावरण किया गया।
बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने जानकारी दी कि इस वर्ष की नि:शुल्क कांवर यात्रा 25 जुलाई, शुक्रवार को जमशेदपुर से सुल्तानगंज के लिए रवाना होगी। लगभग 1000 शिवभक्तों का जत्था बस, ट्रेन और छोटी गाड़ियों के माध्यम से यात्रा पर निकलेगा।
विकास सिंह ने बताया कि अधिक से अधिक शिवभक्तों तक कार्यक्रम की जानकारी पहुँचाने के लिए ही पोस्टर तैयार किया गया है। पोस्टर पर व्यवस्थापकों के संपर्क नंबर भी दिए गए हैं, ताकि इच्छुक श्रद्धालु उनसे संपर्क कर नि:शुल्क पंजीकरण करवा सकें।
यात्रा की अवधि आठ दिन निर्धारित की गई है। सभी रात्रि पड़ाव स्थलों पर ठहरने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जमशेदपुर से डॉक्टर, नर्स, दवाइयाँ और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।
इस भव्य यात्रा में सोनारी, कदमा, बिष्टुपुर, साकची और मानगो क्षेत्र के शिवभक्त सम्मिलित होंगे। सभी यात्रियों के लिए विशेष ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है, जिससे यात्रा में एकता और अनुशासन बना रहे।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, दीपू सिंह, अरविंद महतो, संजय सिंह, आशुतोष सिंह, प्रकाश वर्मा, एस. कार्तिक राव, विनोद रजक, छोटे लाल सिंह, पुष्पा सरदार, राहुल दुबे, गणेश मछुआ, नोनी मछुआ, सुखदेव मुखी, शिव साहू, सुजीत पांडे, संदीप शर्मा और प्रमोद साहू उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur :13 जुलाई को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का जत्था जाएगा बाबाधाम, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित