
जमशेदपुर: घाटशिला प्रखंड अंतर्गत उल्दा पंचायत में शनिवार को किसानों के बीच अरहर के बीज का वितरण किया गया. यह वितरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन के तहत शत-प्रतिशत अनुदान पर किया गया. कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी \विवेक बिरुआ एवं पंचायत की मुखिया उपस्थित रहीं.
बीज वितरण के साथ ही किसानों को तकनीकी जानकारी भी दी गई, जिससे वे फसल उत्पादन में सुधार ला सकें. वहीं, बिरसा फसल विस्तार योजना के अंतर्गत बाघुड़िया पंचायत के काशिया गांव में 21 किसानों को मक्का बीज का वितरण भी अनुदान पर किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मौसम की मार से सतर्क प्रशासन, सभी स्वयंसेवकों की सूची अद्यतन रखने का निर्देश
बिरसा कृषक पाठशाला का निरीक्षण
बीज वितरण कार्यक्रम के उपरांत जिला कृषि पदाधिकारी ने राजकीय कृषि प्रक्षेत्र घाटशिला में संचालित बिरसा कृषक पाठशाला का दौरा किया. इस प्रशिक्षण केंद्र में आधुनिक विधियों से की जा रही खेती की समीक्षा की गई.
यहाँ बरसाती बैगन, करेला और बरबटी जैसी फसलों की खेती मल्चिंग विधि से की जा रही है, जिसमें सिंचाई के लिए ड्रिप प्रणाली अपनाई गई है. लगभग 25 एकड़ क्षेत्र में फैली यह जमीन अब समेकित कृषि प्रणाली के तहत प्रयोगशाला जैसी दिखती है, जो स्थानीय किसानों को प्रेरणा प्रदान कर रही है.
कौन-कौन रहे उपस्थित?
इस कार्यक्रम में उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक बृजेश कुमार, एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक शशिकला महतो भी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: खाऊ गली गोलीकांड का खुलासा, तीन शूटर गिरफ्तार – हथियार व बाइक बरामद