
समस्या को लेकर मानगो नगर निगम में दबाव बनाएंगे- लालू गौड़
जमशेदपुर : जनता दल (यूनाइटेड) मानगो थाना समिति के तत्वावधान में रविवार को मानगो गुरुद्वारा रोड के विभिन्न इलाकों में संपर्क समस्या समाधान अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व मानगो थाना समिति के थाना अध्यक्ष लालू गौड़ ने किया. इस अभियान में जद (यू) पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव समेत कई जिला के पदाधिकारी शामिल हुए. जद (यू) नेताओं ने इलाके का सघन दौरा कर वहां की मूलभूत समस्याओं का जायजा लिया. जद (यू) नेताओं ने स्थानीय निवासियों से सीधा संवाद कर वहां की साफ– सफाई, नाली सफाई, कचरा उठाओ, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव, फोगिंग, बिजली आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, इत्यादि की जानकारी प्राप्त की. भ्रमण के क्रम में स्थानीय लोगों ने बताया की कई स्थान पर नाली क्षतिग्रस्त है जिस कारण जल निकासी ठीक से नहीं हो रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: स्टेशन पर व्हीलचेयर की जर्जर स्थिति, भाजपा नेता अंकित आनंद के Tweet पर DRM ने लिया संज्ञान
सड़क किनारे सटे कई नालों पर स्लैब नहीं है जो बड़े हादसे को आमंत्रित कर रहे है. क्षेत्र में नियमित साफ–सफाई का भी अभाव होने की समस्या लोगों ने बताई. स्ट्रीट लाइट और विद्युत पोल की मरम्मत की आव्यशकता पाई गई.जद (यू) नेताओं ने सभी समस्याओं को सूचीबद्ध किया और स्थानीय निवासियों को विश्वास दिलाया कि जल्द ही सभी समस्याओं की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को देकर यथाशीघ्र समाधान की दिशा में पहल किया जाएगा. जद (यू) नेताओं ने कहा की पूरे मानगो नगर निगम क्षेत्र में साफ– सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मानगो नगर निगम के अधिकारियों से मिलकर दबाव बनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : 9 किलो वजनी मेटल चेन पहनकर MRI रूम में घुसा व्यक्ति, MRI मशीन ने खींचा – मौत