
- अब मानगो को दो पावर ग्रिड से होगी निर्बाध बिजली आपूर्ति
- आरडीएसएस-2 योजना से मिलेंगे और भी फायदे
- बिजली उपभोक्ताओं को किया जाएगा प्रशिक्षित, चोरी रोकने पर जोर
जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने आज मानगो की वर्षों पुरानी बिजली समस्या का समाधान करते हुए जवाहर नगर, रोड नंबर 15 में नवनिर्मित पावर सब स्टेशन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब मानगो को एक साथ दो पावर ग्रिड — गम्हरिया और बालीगुमा — से बिजली की आपूर्ति होगी। उन्होंने बताया कि कुंअर बस्ती के सब स्टेशन के माध्यम से इस नए पावर सब स्टेशन को जोड़ा गया है, जिससे अब किसी एक ग्रिड में खराबी आने पर भी बिजली की आपूर्ति बाधित नहीं होगी। पहले जहां मानगो के लोग घंटों बिजली कटौती से परेशान रहते थे, वहीं अब उन्हें निर्बाध और स्थायी बिजली सप्लाई का लाभ मिलेगा। यह नई व्यवस्था मानगो की बिजली व्यवस्था को पूरी तरह बदल देगी और लोगों को दोहरी सुविधा मिलेगी।
इसे भी पढ़ें : Kharagpur : हल्दिया रेलवे स्टेशन के पीआरएस काउंटर से धराया टिकट दलाल, आरपीएफ ने भेजा जेल
मानगो को दो ग्रिड से बिजली, अब नहीं होगी कटौती की समस्या
उद्घाटन कार्यक्रम में सरयू राय ने कहा कि पहले मानगो के लोग बिजली के लिए तरसते थे, लेकिन अब यह क्षेत्र जमशेदपुर के उन इलाकों में शामिल हो गया है, जहां बेहतर पावर सप्लाई की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि आने वाले दो-तीन वर्षों में आरडीएसएस-2 योजना के तहत 11000 वोल्ट के सभी तारों को भूमिगत किया जाएगा, जिससे सुरक्षा के साथ-साथ तकनीकी खराबियों में भी कमी आएगी। सरयू राय ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 11000 वोल्ट के तारों की मजबूती पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहे। उन्होंने कहा कि इस योजना से मानगो की बिजली संरचना और भी आधुनिक और सुरक्षित होगी।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तैयारी तेज, ऑनलाइन भी जोड़ा जा सकेगा नाम
आरडीएसएस-2 योजना से मानगो में बिजली तार होंगे भूमिगत
सरयू राय ने यह भी कहा कि बिजली आपूर्ति के साथ-साथ उपभोक्ताओं को जागरूक करना भी जरूरी है। उन्होंने सुझाव दिया कि घरों में मीटर लगवाने, बिजली बिल भुगतान और बिजली चोरी रोकने के लिए लोगों को प्रशिक्षित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी स्थिति में बिजली की चोरी न होने पाए ताकि सरकार को राजस्व की हानि न हो। सरयू राय ने आश्वासन दिया कि ट्रांसफार्मर के जलने जैसी समस्या आने पर 24 घंटे के भीतर उसे बदला जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में मानगो की बिजली आपूर्ति जुस्को जैसी कंपनियों की गुणवत्ता के बराबर हो जाएगी। इस अवसर पर बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की।