
जमशेदपुर: सिदगोड़ा 16 नंबर रोड स्थित हनुमान मंदिर में राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रीना तिवारी की अध्यक्षता में हनुमान जी का जन्मोत्सव अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया.भव्य आयोजन के दौरान हनुमान चालीसा पाठ, विशेष आरती और प्रसाद वितरण किया गया. श्रद्धालु भक्तों ने पूरे श्रद्धाभाव से इस आयोजन में भाग लिया और श्री हनुमान जी के चरणों में अपनी भक्ति समर्पित की.
आयोजन की सफलता में अनेक लोगों का योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में नीता दीदी, निलेश श्रीवास्तव, शैली मिश्रा, तृप्ति दास, जी.एन.एम. मनी श्रीवास्तव, डॉ. रम्भा, अर्चना पाठक और पंडित ललित ओझा सहित कई समर्पित कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: कल मनेगी अंबेडकर जयंती, पूरेंद्र नारायण सिंह होंगे मुख्य अतिथि