Jamshedpur: अब अंधेरे से नहीं समझौता, उपायुक्त ने बिजली योजनाओं की समीक्षा कर दिए सख्त निर्देश

Spread the love

जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री झारखंड उज्ज्वल योजना और आरडीएसएस (Revamped Distribution Sector Scheme) की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, जमशेदपुर, मानगो और घाटशिला विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित कार्यदायी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. उपायुक्त ने कहा कि कोई भी गांव या टोला बिजली आपूर्ति से वंचित न रहे. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जहां भी विद्युत कनेक्शन नहीं पहुंचा है, वहां निर्धारित समयसीमा के भीतर विद्युतीकरण सुनिश्चित किया जाए. विशेष रूप से 8 दूरस्थ गांवों में विद्युत कनेक्शन की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.

पात्र लाभुकों को मिले मुफ्त बिजली कनेक्शन
मुख्यमंत्री झारखंड उज्ज्वल योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभुकों की पहचान कर उन्हें नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश उपायुक्त ने दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि नवीन बस्तियों और शहरी विस्तार के क्षेत्रों में भी बिजली पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए. उपायुक्त ने पीएम सूर्य घर योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को योजना के प्रति जागरूक किया जाए. उन्होंने योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने और लोगों को प्रोत्साहित करने का भी निर्देश दिया.

आरडीएसएस कार्यों की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान
बैठक में ट्रांसफार्मर की स्थापना, ओवरहेड तारों की मजबूती, मीटरिंग व्यवस्था, और उपभोक्ता सेवा सुधार जैसे बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की गई. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए, और सभी सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य रूप से हो. सभी कार्यदायी एजेंसियों को साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. साथ ही उपायुक्त ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं से प्राप्त शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ जनता तक पहुंचे.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: JDU महिला मोर्चा 19 जून को करेगी महिला सम्मान सम्मेलन का आयोजन


Spread the love

Related Posts

Bahragora: वोल्ट लाइन में मरम्मत के कारण बहरागोड़ा के इन क्षेत्रों में कल सुबह से बाधित रहेगी बिजली

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी. विद्युत विभाग ने जानकारी दी है कि 11000 वोल्ट की लाइन में मरम्मत कार्य…


Spread the love

Jamshedpur: मारवाड़ी युवा मंच का रक्तदान शिविर 17 जून को

Spread the love

Spread the love जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी टाटानगर शाखा द्वारा मंगलवार 17 जून को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर श्री अग्रसेन भवन,…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *