जमशेदपुर: पारडीह चौक के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग-33 (एनएच-33) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अत्यधिक वर्षा के कारण जलमग्न होकर पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया है. इस मार्ग से होकर जमशेदपुर शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों की आवाजाही असंभव हो गई है.
यातायात बाधित होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किया गया है. बहरागोड़ा और घाटशिला की ओर से आने वाले भारी वाहन अब निम्न मार्ग से गुज़रेंगे:
सुरदा क्रॉसिंग (मऊभंडार) अंडरपास → सुरदा चौक (मुसाबनी-हाता मुख्य मार्ग) → हाता चौक → जमशेदपुर रेलवे स्टेशन → आदित्यपुर / कदमा टोल ब्रिज / डोबो नया पुल → रांची मार्ग.
वहीं, रांची की ओर से आ रहे वाहनों को यह मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है:
कांड्रा → आदित्यपुर → टाटानगर रेलवे स्टेशन → हाता चौक → सुरदा चौक → सुरदा क्रॉसिंग अंडरपास → बहरागोड़ा / घाटशिला की ओर.
मार्ग मरम्मत तक रहेगा आदेश प्रभावी
यह परिवर्तित यातायात व्यवस्था आगामी आदेश तक या एनएच-33 के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मति पूर्ण होने तक प्रभावी रहेगी. वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे दिशा-निर्देशों का पालन करें और सुरक्षा में सहयोग दें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: नवपदस्थापित उप विकास आयुक्त ने संभाला कार्यभार