
प्रतिवर्ष डेढ़ सौ छात्रों का देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में होता है नामांकन
जमशेदपुर : शहर के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान आस्था एजुकेशन कंसल्टेंसी ने रविवार को अपनी स्थापना की दसवीं वर्षगांठ मनाई। इस मौके पर साकची तिवारी, बिलिंग्स स्थित कार्यालय में केक काटकर खुशी जाहिर की गई। इस अवसर पर संस्थान के निर्देशक मनोज कुमार ने अपने सहयोगियों को वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि संस्थान की स्थापना जून 2015 में की गई थी। तब से यह संस्थान निरंतर शिक्षा की ज्योत जला रहा है। संस्थान मुख्यतः मेडिकल, बीडीएस इंजीनियरिंग, एमबीए के क्षेत्र में पूरे भारतवर्ष के निजी कॉलेजों में अभ्यर्थियों का एडमिशन करवाता है। साथ ही एससी/एसटी एवं ओबीसी छात्रों को स्कॉलरशिप भी प्रदान करवाता है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष लगभग डेढ सौ छात्रों का एमिशन संस्थान के मार्गदर्शन में अलग अलग उच्चस्तरीय संस्थानों में हो रहा है। इस अवसर पर संस्थान की सह निदेशक शिल्पा देवी, सुपर सीनियर काउन्सलर कनक श्रीवास्तव और मार्केटिंग हेड अमित कुमार सहित सभी स्टाफ उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Jhargram: ग्रामीण बैंकिंग सेवा की चाह में ठगी का शिकार हुआ युवक, चार साल बाद मिला न्याय