
शहरी क्षेत्र की बजाय ग्रामीण क्षेत्र को सुरक्षित मान रहे है अवैध कारोबारी
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले का पोटका थाना क्षेत्र इन दिनों अवैध गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है। क्षेत्र में जगह जगह अवैध शराब की बिक्री, मटका एवं हब्बा डब्बा का खेल बदस्तूर जारी है। हाल के दिनों में थाना क्षेत्र के हेसलविल पंचायत क्षेत्र में हब्बा-डब्बा (जुआ) का खेल धड़ल्ले से जारी है. सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम की आड़ में अवैध कारोबारी जुआ एवं हब्बा-डब्बा का खेल करवा रहे हैं। अवैध कारोबार के खुलेआम आयोजन से समाज के बुद्धिजीवी एवं शिक्षित युवा वर्ग में काफी नाराजगी देखी जा रही है. प्रतिदिन हो रहे हब्बा-डब्बा की तस्वीर स्वंय जुआ स्थल से गांव के शिक्षित युवकों ने गोपनीय तरीके से मीडियाकर्मियों को भेजी है. जिसमे अवैध कारोबारियों की तस्वीरें कैद हैं। ग्रामीणों के अनुसार प्रतिबंधित हब्बा डब्बा खेल का मुख्य संचालनकर्ता सरगना कमल मंडल, धीरन भगत एवं रूपा भगत है. सीताराम डेरा थाना से पूर्व में भी धीरन भगत को हब्बा डब्बा खेल के मामले में जेल भेजा गया था. कमल मंडल की बात करें तो उसके द्वारा जगह-जगह पर लॉटरी एवं मटका का खेल खिलवाया जा रहा हैं।
ग्रामीण क्षेत्र को सेफ जोन मान रहे संचालनकर्ता

वहीं रूपा भगत को पूर्व में भी एक वर्ष पहले पोटका थाना ने अवैध रूप से लॉटरी खेलवाने के मामले में हिरासत में लिया था बाद में पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. गांव के प्रबुद्धजनों का कहना है कि पूर्व में भी कई बार मामला उजागर हुआ था तथा समाचार भी प्रकाशित हुआ है.लेकिन पुलिस की मिलीभगत से हब्बा-डब्बा (जुआ) से मुठ्ठी भर लोग हजारों-लाखों रुपये प्रतिदिन कमा रहे हैं.जबकि इस जुआ में दर्जनों गरीब अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई गंवा रहे है. इसके कारण घरेलू हिंसा, चोरी व अन्य अपराध को बढ़ावा मिल रहा है। अवैध कारोबारी शहरी क्षेत्र की बजाय ग्रामीण क्षेत्र को सेफ जोन मान रहे हैं। एक तो यहां की जनता भोलीभाली है। साथ ही शहर से दूर कारोबार के संचालन से पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की नजरों से दूर हैं। जुआ संचालन स्थल पर अवैध शराब व अन्य नशापान का कारोबार भी तेजी से फल फूल रहा है, जिसका शिकार युवा हो रहें है. पुलिस भी इसे बंद कराने में असफल साबित हो रही है।
सर्किल इंस्पेक्टर ने मामले का लिया संज्ञान
जादूगोड़ा सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश पासवान से इस संबंध में जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। कहा कि अवैध कारोबार को बंद कराया जाएगा। साथ ही कहा कि जल्द थाना प्रभारी से जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दूंगा।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: सरायकेला में नियंत्रण कक्ष सक्रिय, ऐसे मिलेगी मदद